छत्तीसगढ़ राज्य उत्सव में छाएगा राज केशवानी का नया एल्बम ‘छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा’

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर बिलासपुर के जाने-माने गायक, गीतकार और संगीतकार राज केशवानी ने छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए एक विशेष गीत ‘छत्तीसगढय़िा सबले बढय़िा’ तैयार किया है। यह गीत छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कहावत ‘छत्तीसगढय़िा सबले बढय़िा’ पर आधारित है, जो स्थानीय पहचान और गर्व का प्रतीक माना जाता है।राज केशवानी की इस नई रचना में उनकी आवाज के साथ, छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपराओं को खूबसूरती से दर्शाया गया है। इस गीत के निर्माता माधव दास भोजवानी हैं और इसका निर्देशन खुद राज केशवानी ने किया है।

छत्तीसगढ़ राज्य उत्सव में छाएगा राज केशवानी का नया एल्बम ‘छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा’

संगीत संयोजन, रिकॉर्डिंग और मिक्सिंग का काम नेल्सन मुदलियार ने संभाला है, जबकि वीडियो छायांकन और संपादन सुनील वर्मा ने किया है।इस गीत में छत्तीसगढ़ के दुर्ग की अदाकारा वर्षा सारथी और उनकी टीम के स्वेता, रेणु, मिनी, ज्योति, और जयेश केशवानी ने मनमोहक प्रस्तुति दी है। साथ ही, गफ्फार मोहम्मद, सूरज सोनवानी, शाहिद अली और गौरव दुबे जैसे बाउंसर भी वीडियो में नजर आएंगे।

प्रोडक्शन मैनेजमेंट की जिम्मेदारी जयेश केशवानी ने निभाई है। इस गीत की शूटिंग नया रायपुर और बिलासपुर के खूबसूरत स्थलों पर की गई है। इसे 4 नवंबर को आरके प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा। साथ ही, यह गीत श्रोताओं के लिए जियो, सावन, एमेजॉन, स्पॉटीफाई, इंस्टाग्राम, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध रहेगा। राज केशवानी का यह गीत छत्तीसगढ़ के लोगों को समर्पित है और छत्तीसगढ़ की संस्कृति का गर्व बढ़ाने के लिए एक अनोखी पहल है।


Discover more from VPS Bharat

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

  • Related Posts

    केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, बोले – सच्चाई का आईना है यह फिल्म

    केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री श्री तोखन साहू ने आज अपने संसदीय क्षेत्र बिलासपुर में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी। यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गोधरा (गुजरात) में साबरमती एक्सप्रेस की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर आधारित है। मंत्री श्री साहू 300 कार्यकर्ताओं के साथ रैली के रूप में मंगला स्थित 36 मॉल…

    मैजिशियन बादशाह का सिर चढकऱ बोल रहा जादू

    अपार भीड़ के साथ बिलासपुर के शिव टॉकीज में चल रहे सुपर इंटरनेशनल स्टार जादूगर बादशाह के शो की चारों तरफ चर्चा हो रही। मैजिशियन बादशाह के अत्यंत सफल शो की झलक प्रस्तुत करता है, जिसने पूरे शहर में उत्साह की लहर दौड़ा दी। मैजिशियन बादशाह की कला ने मानसिक जादू, साइकोलॉजिकल जादू…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Discover more from VPS Bharat

    Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

    Continue reading