
👇 खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
(एक लाख से ज्यादा भक्तों ने नवरात्र के पहले दिन महामाया में शीश नवाया)
रतनपुर: बसंती चैत्र नवरात्र के पहले दिन, रविवार होने के कारण माँ महामाया देवी मंदिर सहित नगर के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। महामाया मंदिर में एक लाख से अधिक भक्तों ने श्रद्धापूर्वक दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
नवरात्र के पहले दिन माँ महामाया के दरबार में लाखों भक्तों ने शीश नवाया। प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं और वरिष्ठ अधिकारियों ने भी दर्शन-पूजन कर पुण्य लाभ कमाया। रविवार होने के कारण भक्तों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई, जिससे मंदिर परिसर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।
मंदिर के प्रांगण में दर्शन के लिए लगी लंबी कतारें दिनभर बनी रहीं। महामाया ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सतीश शर्मा ने बताया कि पहले दिन माँ शैलपुत्री के रूप में महामाया देवी के दर्शन का सौभाग्य भक्तों को प्राप्त हुआ। सुबह 8 बजे शुभ मुहूर्त में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर घटस्थापना की गई। भक्तों की भारी भीड़ को व्यवस्थित दर्शन कराने के लिए मंदिर प्रबंधन पूरी तरह तत्पर रहा। वहीं, कई समाजसेवी संस्थाओं द्वारा मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए जल व शरबत की सेवा प्रदान की गई।

23 हजार ज्योति कलश से आलोकित हुआ महामाया दरबार
महामाया मंदिर के मैनेजिंग ट्रस्टी अरुण शर्मा ने बताया कि इस वर्ष बसंती चैत्र नवरात्र में 23,000 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए हैं। इनमें 520 आजीवन घी ज्योति कलश, 1260 आजीवन तैल ज्योति कलश, 2520 घी मनोकामना ज्योति कलश और 18,700 तैल मनोकामना ज्योति कलश शामिल हैं। इस भव्य आयोजन ने मंदिर परिसर को अद्वितीय दिव्यता प्रदान की।
भैरव बाबा मंदिर में भक्तों का सैलाब
तंत्र अधिष्ठाता श्री भैरव बाबा मंदिर में भी नवरात्र के प्रथम दिवस श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मंदिर परिसर स्थित शनि देव मंदिर में भी श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएं लेकर पहुंचे। धार्मिक नगरी श्री भैरव धाम में नवरात्रि महोत्सव की धूम रही। पहले ही दिन हजारों भक्तों ने भैरव बाबा के दर्शन कर भक्ति-भाव से पूजा-अर्चना की। मंदिर प्रबंधक एवं पुजारी पं. जागेश्वर अवस्थी ने बताया कि इस वर्ष भैरव बाबा मंदिर में 1100 ज्योति कलश भक्तों द्वारा प्रज्वलित किए गए। आज लगभग 50,000 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया।
मंगला गौरी मंदिर में भक्तों का उमड़ा सैलाब


रतनपुर से 8 किमी दूर, चपोरा मार्ग स्थित माता मंगला गौरी मंदिर में भी नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी। मंदिर के श्रीमहंत पंडित रमेश शर्मा ने बताया कि इस नवरात्र में भक्तों द्वारा 501 तैल व घी के ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए। दर्शन के उपरांत मंदिर सेवकों द्वारा सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
नगर के अन्य मंदिरों में भी आस्था का महासंगम
रानी मंदिर, झिथरी माता मंदिर, काली मंदिर, शटवाई मंदिर, गिरजाबंध हनुमान मंदिर, सिद्धि विनायक मंदिर सहित नगर के सभी देवस्थलों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। भक्तों ने बड़े ही श्रद्धा व भक्ति भाव से देवी माँ के दरबार में शीश नवाया और आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस पावन अवसर पर मंदिर प्रबंधन समिति, नगर के गणमान्य नागरिकों एवं श्रद्धालुओं ने महोत्सव का भरपूर आनंद लिया।
Discover more from VPS Bharat
Subscribe to get the latest posts sent to your email.