छत्तीसगढ़ राज्य के बलरामपुर वन परिक्षेत्र के मानिकपुर सर्किल के मुरका गांव में सोमवार की सुबह धान के खेत में एक नर हाथी का शव मिला। मामले की जांच के दौरान हाथी के विद्युत करंट से मौत की पुष्टि हुई।
इस पर वन अमले ने खेत में फसल की सुरक्षा हेतु तरंगित तार लगाने वाले एक ग्रामीण को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से वाड्रफनगर क्षेत्र में कुल ९ हाथी अभी विचरण कर रहे हैं। इसमें से ६ हाथी रविवार की शाम बलरामपुर वन परिक्षेत्र की ओर आ गए थे। इसी दौरान ये हाथी अपने दल से भटक कर मुरका गांव में धान के खेत की तरफ आ गया था।
सुबह उसका शव धान के खेत में मिला तो मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने उसका पीएम पशु चिकित्सकों से कराया। इसके बाद शव को दफना दिया गया।
डीएफओ ने दी ये जानकारी
बलरामपुर डीएफओ अशोक तिवारी ने बताया कि जांच व पूछताछ में पता चला कि मुरका निवासी रामबक्श पिता बाबूलाल गोंड़ द्वारा खेत में फसल के किनारे हाईटेंशन लाइन से तार जोडक़र रखा गया था। इसी तार की चपेट में आकर करंट लगने से नर हाथी की मौत हो गई। मामले में वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम १९७२ के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Discover more from VPS Bharat
Subscribe to get the latest posts sent to your email.