👇 खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर जिले के दुलदुला तहसील स्थित ग्राम पंचायत जामटोली के डेवाडेलंगी गांव में स्थित मां शारदा धाम पहुंचे। इस पावन धाम में उन्होंने मां सरस्वती मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने श्रद्धालुओं को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “मां सरस्वती की कृपा सदैव हम सभी पर बनी रहे। उनकी कृपा से विद्या, बुद्धि और वाणी का आशीर्वाद प्राप्त हो।” उन्होंने वेदों का उल्लेख करते हुए कहा कि मानव जन्म अत्यंत सौभाग्य की बात है और इसे सार्थक बनाने के लिए हमें ऐसे कर्म करने चाहिए, जिससे हमारी पहचान सदियों तक बनी रहे।
शिक्षा और खेलों को बढ़ावा देने की पहल
मुख्यमंत्री ने शारदा धाम में शिक्षा के प्रचार-प्रसार और खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह धाम न केवल आध्यात्मिक उन्नति का केंद्र है, बल्कि शिक्षा और खेलों को भी नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
अखंड श्रीहरि कीर्तन में हुई सहभागिता
मुख्यमंत्री साय ने मां शारदा धाम में आयोजित अखंड श्रीहरि कीर्तन एवं राम नाम जाप में भी भाग लिया। इस आयोजन में आसपास के 48 गांवों के श्रद्धालु और 12 कीर्तन मंडलियां शामिल हुईं, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्ति और श्रद्धा का माहौल बना रहा।
धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में उभरता मां शारदा धाम
उन्होंने इस धार्मिक स्थल की विशेषता बताते हुए कहा कि गिरमा नदी, जो इस धाम के समीप प्रवाहित होती है, छत्तीसगढ़ और झारखंड, दोनों राज्यों की संस्कृति को जोड़ने का कार्य कर रही है। यह नदी आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र बनी हुई है और इसके पवित्र जल के साथ दो प्रदेशों की सांस्कृतिक विरासत प्रवाहित हो रही है।
मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे इस पवित्र धाम में आकर आध्यात्मिक शांति और आस्था का अनुभव करें।
Discover more from VPS Bharat
Subscribe to get the latest posts sent to your email.