
👇 खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
आशीर्वाद भवन में धूमधाम से हुआ आयोजन
समाज सेवा में अग्रणी कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच छत्तीसगढ़ द्वारा प्रति वर्ष की तरह इस बार भी मकर संक्रांति पर्व को आशीर्वाद भवन लोखंडी में धूमधाम से मनाया गया। मंच के प्रदेश संगठन सचिव सुदेश दुबे साथी ने बताया कि इस अवसर पर भगवान श्री परशुराम जी, गोस्वामी तुलसीदास जी और आदिशंकराचार्य के पूजन एवं महाआरती से कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
मुख्य अतिथि शैलेश पांडेय ने दी शुभकामनाएं
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शैलेश पांडेय ने बैसवारी में उपस्थित होकर अपना उद्बोधन दिया। उन्होंने सभी को मकर संक्रांति पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही नवनिर्मित आशीर्वाद भवन में साउंड व्यवस्था हेतु एक लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा, “यहां आकर परिवार के बीच होने का एहसास होता है, और यह आयोजन हमें एकजुट होने का अवसर प्रदान करता है।”
मंच के प्रदेश सचिव राजेश पांडेय का भाषण
मंच के प्रदेश सचिव राजेश पांडेय ने अपने उद्बोधन में विकास की जानकारी दी और मंच के उद्देश्यों की जानकारी साझा की।
महिला मंच प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती रश्मि लता मिश्रा ने दी शुभकामनाएं
महिला मंच की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती रश्मि लता मिश्रा ने मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर कविता के माध्यम से सभी को शुभकामनाएं दी और मंच के प्रयासों की सराहना की।
पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किए गए सदस्य

इस अवसर पर जनवरी माह में जन्म दिन वाले सदस्य देवेंद्र बाजपेयी, माया बाजपेयी, अमित तिवारी, सुदेश दुबे साथी को सम्मानित किया गया। कु. शिवानी तिवारी और कु. अनुष्का तिवारी को बी. के. पांडेय और बसंत बाजपेयी द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की गई। दानदाताओं संजना मिश्रा और देवेंद्र बाजपेयी का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन
कार्यक्रम का संचालन आदित्य त्रिपाठी ने किया और आभार प्रदर्शन सुदेश दुबे साथी ने किया।
प्रमुख सदस्यगण की उपस्थिति
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से इ. आलोक त्रिवेदी, इ. विशेषता त्रिवेदी, सुरेन्द्र तिवारी, शास्वत तिवारी, संजय मिश्र, भावना मिश्र, के एस अवस्थी, अनूप पांडेय, मनोहरलाल मिश्र, सुनील दत्त मिश्र, दिनेश बाजपेयी, गोपाल तिवारी, महेश तिवारी, कमलेश मिश्र, राजेन्द्र मिश्र, आदित्य मिश्र, शरद शुक्ल, लक्ष्मी कान्त दीक्षित, जितेन्द्र पांडेय, योगेश मिश्र, अविनाश पांडेय, शिखा संदीप मिश्रा, सुनील बाजपेयी, डॉ. किरण बाजपेयी, शोभा बाजपेयी, प्रेमा पांडेय सहित बड़ी संख्या में सदस्य गण सपरिवार शामिल रहे।
समापन
कार्यक्रम के समापन पर पं. सुदेश दुबे साथी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए मंच के सभी कार्यकर्ताओं और समाज के प्रति आभार व्यक्त किया।
Discover more from VPS Bharat
Subscribe to get the latest posts sent to your email.