श्री सिद्ध तंत्र पीठ भैरव मंदिर रतनपुर में प्रति वर्ष की तरह वर्ष भी धार्मिक नगरी रतनपुर स्थित भैरव बाबा मंदिर में भैरव जयंती महोत्सव उत्साह के साथ मनाई जाएगी। इस वर्ष 21 से 29 नवंबर तक रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
आयोजन का शुभारम्भ 21नवंबर को भव्य कलश यात्रा के साथ किया जाएगा। इसी तरह 22 नवंबर को वेदी निर्माण एवं आह्वान पूजन, 23 नवंबर को अग्नि प्रचलित हवन प्रारंभ, 28 नवंबर को हवन पूर्ण आहूति और 29 नवंबर को 151 कन्या एवं ब्राम्हाण पूजन किया जाएगा एवं महा भंडारा के साथ यज्ञ समापन का समापन होगा। मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि महायज्ञ के दौरान रात के समय रामलीला का आयोजन किया जाएगा।
वहीं 9 दिनों तक भव्य भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। श्री सिद्ध तंत्र पीठ भैरव मंदिर के महंत पं जागेश्वर अवस्थी ने बताया कि भगवान भैरव नाथ की जयंती 23 नवंबर को धूमधाम से मनाई जाएगी। आयोजन की तैयारियां जोरों पर है । उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान प्रतिदिन विशेष विधि-विधान से भैरव बाबा की पूजा की जाती है। मंदिर प्रबंध के सदस्य महायज्ञ की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
Discover more from VPS Bharat
Subscribe to get the latest posts sent to your email.