बिलासपुर में सुस्त मतदान: आधे शहर ने ही चुनी अपनी सरकार!
बिलासपुर नगर निगम चुनाव में इस बार भी मतदान उत्साहजनक नहीं रहा। सिर्फ 51.37% वोटिंग के साथ आधे शहर ने ही अपनी सरकार चुनने में रुचि दिखाई। भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला जारी है, जबकि उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो चुकी है। अब सबकी नजरें 15 फरवरी के नतीजों पर टिकी हैं!