गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में बाघिन की वापसी

छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में एक बार फिर बाघिन की वापसी ने वन्यजीवों के अनुकूल वातावरण को प्रदर्शित किया है। पिछले एक महीने से जिले में विचरण कर रही बाघिन अब अमरकंटक के जलेश्वर मंदिर के पास पहुंच गई है, जहां उसने हाल ही में एक भैंस का शिकार किया। वन विभाग ने इसकी पुष्टि की है और साथ ही बताया कि बाघिन का यह विचरण पर्यावरणीय संतुलन का संकेत है। स्थानीय लोग और पर्यटक इस बाघिन के दर्शन के लिए उत्सुक हैं, वहीं वन विभाग ने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निगरानी बनाए रखी है। गौरेला पेंड्रा मरवाही का घना जंगल अब वन्य प्राणियों के लिए एक अनुकूल स्थान बन चुका है, जहां हिरणों, भालुओं और बाघों की मौजूदगी देखी जा रही है।