
👇 खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
मुनि श्री ने की मित्र मंडल के कार्यों की सराहना, कहा – समाज को ऐसे ही समर्पित संगठनों की जरूरत
बिलासपुर। वंदे मातरम् मित्र मंडल के सदस्यों ने आज क्रांति नगर स्थित जैन मंदिर में जाकर 108 मुनि श्री समता सागर जी महाराज से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर जैन समाज बिलासपुर के संरक्षक श्रीमंत सेठ प्रवीण जैन, श्रीमंत सेठ विनोद जैन, अध्यक्ष दीपक जैन, रजनीश जैन, जयकुमार जैन, भूपेंद्र चंदेरिया, प्रभाष जैन, सुकुमार जैन सहित समाज के गणमान्यजन उपस्थित रहे। उन्होंने मित्र मंडल के सदस्यों का अंगवस्त्र एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया।
मुनि श्री ने वंदे मातरम् मित्र मंडल के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने समाज के लोगों से वंदे मातरम् मित्र मंडल से जुड़ने और उनके सेवा कार्यों में सहयोग देने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि मित्र मंडल जिस समर्पण और निष्ठा के साथ समाज सेवा में कार्य कर रहा है, बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने और विधर्मियों से बचाने के लिए प्रयासरत है, वह अन्य लोगों के लिए प्रेरणादायक है।
मुनि श्री ने कहा कि हमें अपनी बेटियों को अच्छे संस्कार देने चाहिए ताकि वे उच्च शिक्षा और रोजगार के लिए बाहर जाने पर भी भटके नहीं। उन्होंने भारतीय भोजन, परिधान, संस्कृति, शिक्षा और धर्म को अपनाने पर विशेष जोर दिया और कहा कि इन मूल्यों को बचपन से ही बच्चों में संस्कारित करना आवश्यक है।
108 मुनि श्री पवित्र सागर जी महाराज ने भी इस अवसर पर आशीर्वाद दिया और भारतीय नववर्ष, विक्रम संवत, उगादि जैसे पर्वों को हर्षोल्लास से मनाने तथा विदेशी संस्कृति से दूर रहने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष दीपक जैन ने वंदे मातरम् मित्र मंडल की निस्वार्थ सेवाओं की सराहना की। उन्होंने सुझाव दिया कि मित्र मंडल को एक हेल्पलाइन नंबर जारी करना चाहिए ताकि लोग किसी भी प्रकार की आवश्यकता में उनसे सहायता प्राप्त कर सकें।

कार्यक्रम के दौरान वंदे मातरम् मित्र मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष जय प्रकाश लाल ने भोजन व्यवस्था हेतु ₹1,11,000/- (एक लाख ग्यारह हजार रुपये) की सहयोग राशि प्रदान की। जैन समाज ने इस योगदान के लिए जय प्रकाश लाल, सुनीता लाल, कुणाल लाल और राहुल लाल का सम्मान किया।
इस अवसर पर वंदे मातरम् मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र जैन ने संगठन के उद्भव और अब तक की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।
Discover more from VPS Bharat
Subscribe to get the latest posts sent to your email.