👇 खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और तेजी पर विशेष जोर
उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव ने गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर नगर पंचायत में मिशन अमृत 2.0 के तहत निर्माणाधीन जल प्रदाय योजना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सरगी नाला एनीकट पर प्रगतिरत इंटेकवेल और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का जायजा लिया। श्री साव ने अधिकारियों और निर्माण एजेंसी को निर्देश दिया कि कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए और समय-सीमा के भीतर कार्य को पूरा किया जाए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने दर्रीपार रोड किनारे निर्माणाधीन वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, पंप हाउस, फिल्टर टैंक, और रिजर्वायर टैंक का बारीकी से अवलोकन किया। इस अवसर पर राजिम विधायक श्री रोहित साहू, नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस., और गरियाबंद कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल भी उपस्थित थे।
सभी घरों तक पहुंचेगा शुद्ध पेयजल
भारत सरकार की मिशन अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत फिंगेश्वर नगर पंचायत में तीन हजार घरों को शुद्ध पेयजल की सुविधा दी जाएगी। योजना के तहत सरगी नाला एनीकट पर इंटेकवेल का निर्माण कर पाइपलाइन के जरिए पानी फिंगेश्वर तक पहुंचाया जाएगा। इसके बाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी का शुद्धिकरण कर घर-घर तक आपूर्ति की जाएगी। इस योजना से फिंगेश्वर की लगभग 13 हजार की आबादी को लाभ होगा।
अब तक इस योजना का 60 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, और शेष कार्य जून 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है। योजना पूरी होने पर पांच वर्षों तक संचालन और मरम्मत का जिम्मा संबंधित फर्म पर रहेगा।
37 करोड़ की लागत से हो रहा है विकास
फिंगेश्वर नगर पंचायत में इस जल प्रदाय योजना का निर्माण 37 करोड़ आठ लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत 4.69 एमएलडी क्षमता का इंटेकवेल और 3 एमएलडी क्षमता का वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जा रहा है। अब तक इंटेकवेल का 86 प्रतिशत और वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का 57 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।
योजना में 3.8 किमी रॉ-वॉटर पाइपलाइन, 3.7 किमी क्लीयर-वॉटर पाइपलाइन, और 48 किमी वितरण नेटवर्क का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके साथ ही दो ओवरहेड पानी टंकियों का निर्माण भी किया जा रहा है। योजना के संचालन के लिए अत्याधुनिक स्कॉडा सिस्टम की तकनीकी मॉनिटरिंग की जाएगी।
निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सख्त निर्देश
निरीक्षण के दौरान श्री अरुण साव ने अधिकारियों को निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्माण एजेंसी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, और उप अभियंता को नियमित मॉनिटरिंग करने और ग्रीष्म ऋतु से पहले जल आपूर्ति शुरू करने का निर्देश दिया।
प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति
निरीक्षण के दौरान राज्य शहरी विकास अभिकरण (SUDA) के सीईओ श्री शशांक पाण्डेय, नगरीय प्रशासन विभाग के संयुक्त संचालक श्री लोकेश्वर साहू, अधीक्षण अभियंता श्री रमेश सिंह, और फिंगेश्वर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री चंदन मानकर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मिशन अमृत से शहरी विकास को नई दिशा
मिशन अमृत 2.0 के तहत फिंगेश्वर नगर पंचायत में हो रहे जल प्रदाय योजना के कार्य ने न केवल स्थानीय नागरिकों की उम्मीदें बढ़ाई हैं, बल्कि इसे शहरी विकास के क्षेत्र में एक मील का पत्थर माना जा रहा है। जल संकट से जूझ रहे इस क्षेत्र में यह योजना शुद्ध पेयजल की स्थायी आपूर्ति सुनिश्चित करेगी।
Discover more from VPS Bharat
Subscribe to get the latest posts sent to your email.