
👇 खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
चर्च ऑफ़ ख्राईस्ट सी,एम ,डी ,चौक निर्वाचित प्राचीन समूह में सीनियर पास्टर सुदेश पॉल की अध्यक्षता में धन्यवादी पर्व का कार्यक्रम 10 नवंबर रविवार को मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम बड़े उत्साह एवं उमंग के साथ मसीह जनों के मध्य मनाया जाएगा । इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है । पास्टर पॉल ने बताया कि धन्यवादी पर्व में विशेष आराधना होगी। जिसका संचालन मुकेश पाल व उपदेश पास्टर सैमुअल वालेस के द्वारा होगी।
इस पर्व का महत्व प्राचीन काल से है । इसे कटनी का पर्व भी कहते हैं । जब इजरायली लोग अपने खेतों की फसलों को काटकर लाते थे , तो सर्वप्रथम अपने परमेश्वर को फसल का पहला भाग भेंट स्वरूप अर्पण करते थे , उसी दिन विशेष सभा का आयोजन होता था। इसी परंपरा को जीवित रखते हुए मसीहों में यह प्रथा प्राचीन काल से प्रचलित है।

चर्च में रविवार सुबह 10:00 बजे से आराधना प्रारंभ होगी युथ फेलोशिप के जवानों द्वारा मसीही गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी, बाइबल पठन , प्रार्थना, बाइबल से शुभ संदेश होगा । सभी सदस्य अपनी-अपनी संपत्ति का कुछ अंश या भाग लिफाफा में डालकर अपने अपने परिवार समेत परमेश्वर को अर्पण करेंगे , कुछ लोग अपने खेत या बाग बगीचे का अन्य और फल , साग सब्जियां या कोई और सामग्री अपनी स्वेच्छा से भेंट स्वरूप ईश्वर को अर्पित करेंगे। कार्यक्रम पश्चात सभी सदस्यों के लिए प्रीति भोज का आयोजन किया गया है।
इस कार्यक्रम की सफलता के लिए प्राचीन समिति , महिला सभा , और जवान सभा के मुकेश पॉल , प्रवीण जैसल, अरविंद कुमार ,राहुल जॉन ,विल्सन जॉन मसीह, सनी जॉन , प्रमोद मसीह, राकेश पाल ,शशांक दास , विवेक पॉल, आयुष बाग, मनीष दास, एडवर्ड मसीह ,स्वप्निल दास, जेरल डेनियल ,रवि हजारिया ,बोल्डी कुमार, विवेक मसीह, संजय बाग, रक्षित रूपम बारा, नितेश बाग आदि का योगदान है।