
👇 खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
बिलासपुर। शहर एवं आसपास के क्षेत्र में श्री गोवर्धन पूजा कर अन्नकूट पर्व धूमधाम से मनाया गया। श्री पीतांबरा पीठ त्रिदेव मंदिर सुभाष चौक सरकंडा बिलासपुर में 2 नवंबर 2024 दिन रविवार को प्रातः श्री गोवर्धन महाराज जी का पूजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्री पीतांबरा पीठ के आचार्य डॉक्टरदिनेश जी महाराज की धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मी देवी पांडे ने श्री गोवर्धन की पूजा अर्चना की ।
क्षेत्र के अनेक मंदिरों में अन्नकूट का प्रसाद वितरित किया गया। अन्नकूट का प्रसाद लेने के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड उमड़ पड़ी। महाराज ने बताया कि गोवर्धन पर्व पर मूंग, चावल, कढ़ी बाजरा के अलावा बैंगन, मूली, टमाटर, गोभी और पालक आदि की कढ़ी बनाई जाती है। इस सारे प्रसाद को ही अन्नकूट कहते हैं। गोवर्धन पर हर साल मंदिरों में यह प्रसाद बनाया जाता है। इसके बाद इस प्रसाद का वितरण किया जाता है।
