
👇 खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों और छत्तीसगढ़ में लगातार गिरती कानून व्यवस्था के खिलाफ आज कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया। रायपुर के नगर निगम चौक पर हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता एकत्र हुए और भाजपा सरकार की नाकामी को जमकर उजागर किया। इसके बाद सभी कांग्रेसजन मुख्यमंत्री निवास की ओर कूच किए।
✊ “यह लड़ाई छत्तीसगढ़ के हक की है” – दीपक बैज
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा,
“इतनी भीषण गर्मी में भी आपका यहां आना और सीएम हाउस का घेराव करना ऐतिहासिक है। यह सिर्फ एक विरोध नहीं, छत्तीसगढ़ के सम्मान और अधिकारों की लड़ाई है। भाजपा की सरकार सत्ता के नशे में मदहोश है और महिलाओं की सुरक्षा को नजरअंदाज कर रही है।”
उन्होंने दुर्ग, लोरमी, मरवाही, और बेमेतरा जैसी घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि बच्चियों और महिलाओं के साथ हो रहे बलात्कार और हत्याएं चिंताजनक हैं। कांग्रेस पार्टी हर जुल्म के खिलाफ खड़ी है और आगे भी रहेगी।
📢 “छत्तीसगढ़ में हर दिन 9 बलात्कार!” – डॉ. चरणदास महंत
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा,
“विधानसभा में प्रस्तुत आंकड़े बेहद चिंताजनक हैं। प्रतिदिन औसतन 9 बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं। रायपुर, दुर्ग, मुंगेली सहित कई जिलों में अपराध बेतहाशा बढ़े हैं। कांग्रेस प्रदेश के हक के लिए अब उग्र आंदोलन की तैयारी में है।”
⚖️ “यह सरकार छत्तीसगढ़ महतारी के सीने में छुरी चला रही है” – जरिता लैतफलांग
एआईसीसी सचिव और सह प्रभारी जरिता लैतफलांग ने तीखे शब्दों में कहा,
“छत्तीसगढ़ की राजधानी अब अपराधगढ़ बन चुकी है। हर 3 घंटे में एक बलात्कार की घटना सामने आ रही है। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के क्षेत्रों में बच्चियों की तस्करी और गुमशुदगी हो रही है। भाजपा का ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ नारा अब एक जुमला बन चुका है।”
🙌 कांग्रेस का संकल्प: न्याय की लड़ाई जारी रहेगी
विजय जांगिड, धनेन्द्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, ताम्रध्वज साहू, डॉ. शिवकुमार डहरिया, गुरू रूद्रकुमार, प्रेमसाय सिंह, अमितेष शुक्ल, फूलेदेवी नेताम, गुरूमुख सिंह होरा, छाया वर्मा, विकास उपाध्याय, राजेन्द्र तिवारी, सुरेन्द्र वर्मा, कन्हैया अग्रवाल, आकाश शर्मा, नीरज पांडेय, और सैकड़ों कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता इस विरोध में शामिल हुए।

नेताओं ने स्पष्ट कहा कि कांग्रेस अब शांत बैठने वाली नहीं है — चाहे विधानसभा हो या सड़क, पार्टी छत्तीसगढ़ की जनता के हक और सम्मान की लड़ाई जारी रखेगी।
👉 कांग्रेस का यह आंदोलन महिलाओं की सुरक्षा और प्रदेश में न्याय की स्थापना के लिए निर्णायक मोड़ ले चुका है। आने वाले समय में और भी व्यापक विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई जा रही है।