वटवृक्ष की जड़ों से फैली उजियारी: बाबूजी का आशीर्वाद आज भी दीप बन जल रहा है
– डॉ. शिव कृपा मिश्र ग्राम उसकर, जिला बलिया।यह वही मिट्टी है, जहां से एक ऐसे वटवृक्ष ने जन्म लिया, जिसकी छाया आज चार दिशाओं में फैल चुकी है। इस वटवृक्ष का नाम था पंडित श्री श्रीरंग मिश्र—संस्कार, परिश्रम और त्याग की सजीव मूर्ति। आज वे भले ही इस दुनिया में नहीं हैं,…