गरियाबंद में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 16 नक्सली ढेर, इनामी जयराम भी मारा गया

गरियाबंद जिले के कुल्हाड़ी घाट जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच 72 घंटे से जारी मुठभेड़ में अब तक 16 नक्सलियों को मार गिराया गया है। मारे गए नक्सलियों में एक करोड़ के इनामी जयराम उर्फ चलपती भी शामिल है। घटनास्थल से AK-47, कंट्री मेड राइफल और भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद हुई है। इस ऑपरेशन को रायपुर रेंज का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन माना जा रहा है। मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हुए, जिनकी हालत अब स्थिर है। यह कार्रवाई सुरक्षाबलों के लिए एक ऐतिहासिक सफलता है।