रायपुर के तेलीबांधा में फायरिंग से हड़कंप, आरोपी फरार, पुलिस जांच में जुटी
रायपुर के तेलीबांधा इलाके में रात के सन्नाटे को गोलियों की गूंज ने चीर दिया! ‘कार सॉल्यूशन’ वाहन केंद्र में आरोपी जशपाल रंधावा ने फायरिंग कर हड़कंप मचा दिया। पुलिस की टीमें हर तरफ दबिश दे रही हैं, जबकि आरोपी अब भी फरार है। क्या यह महज एक डराने की साजिश थी या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश छिपी है? पुलिस जांच में जुटी है!