भारत ने जीता दूसरा U-19 महिला T20 विश्व कप, दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया

भारत ने U-19 महिला T20 विश्व कप में अपनी बेमिसाल ताकत का परिचय देते हुए लगातार दूसरी बार खिताब जीता। गोंगड़ी त्रिशा के शानदार आलराउंड प्रदर्शन और भारत की गेंदबाजी की दमदार जीत ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया, और भारतीय महिला क्रिकेट के मजबूत भविष्य की झलक पेश की।