ममता या निर्दयता? 2 महीने की मासूम को झाड़ियों में छोड़ा, चींटियों से घिरी रोती मिली – जानिए कैसे बचाई गई उसकी जिंदगी!
अमलेश्वर के ग्रीन अर्थ सिटी के पास बुधवार सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान एक 2 महीने की नवजात बच्ची झाड़ियों में लावारिस हालत में मिली। बच्ची को चींटियां काट रही थीं, लेकिन समय रहते स्थानीय नागरिकों की सतर्कता से उसकी जान बचा ली गई। फिलहाल, बच्ची स्वस्थ है और मेकाहारा अस्पताल में भर्ती है।